नोएडा। धोखाधड़ी के मामले में आजकल बैंक और ऑनलाइन पेमेंट के मामले ही सबसे ज्यादा सामने आते हैं, लेकिन इस बार डाकघर में फर्जी कागजातों के आधार पर दूसरों के अकाउंट से रुपए निकालने का मामला सामने आया है। डाकघर के इस्पेक्टर कौशल सिंह की ओर से थाना दनकौर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है कि प्रवीण कुमार पुत्र मुन्नीलाल ने करीब 11 लोगों के फर्जी दस्तावेज तैयार करके गबन किया है। करीब 3.5 अलग अलग खाताधारकों के खातों से निकाले हैं।