नोएडा। थाना सेक्टर-58 पुलिस ने फरार चल रहे वाहन चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की बाइक बरामद की है। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए व्यक्ति के ऊपर दर्जनों चोरी और लूट के केस दर्ज हैं। चौकी इंचार्ज एनआईबी धीरेंद्र सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिलने के बाद संजीव पुत्र देवेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया गया। यह भोजपुर का रहने वाला है और किसी भी कार्य को 5 से 7 मिनट के अंदर गाड़ी लेकर जा सकता है।