प्राधिकरण के अधिकारी अलग-अलग स्थानों पर कर रहे बैठक
नोएडा। शहर में गंगा सप्लाई एक महीने के लिए बंद कर दी गई है। इसका सबसे बड़ा असर आवासीय सेक्टरों में देखने को मिल रहा है। फिलहाल नोएडा प्राधिकरण भू-जल सप्लाई कर रहा है, शहर में कई स्थानों पर काफी गंदा पानी नलों से निकल रहा है जिसके चलते लोगों ने प्राधिकरण द्वारा सप्लाई किए जाने वाला पानी इस्तेमाल करना ही बंद कर दिया है। लोगों में हाहाकार मचा हुआ है।
आज प्राधिकरण अधिकारी अलग-अलग स्थानों पर आरडब्लूए के साथ बैठक कर रहे हैं ताकि लोगों को समझा कर पानी के टैंकरों से ही पानी की आपूर्ति की जा सके। फोनरवा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश तिवारी ने बताया कि आज समुदायिक केंद्र में अधिकारी और आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों के बीच बैठक हो रही है । इस बैठक में उनके समक्ष पानी की घटिया गुणवत्ता एवं लो प्रेशर को लेकर शिकायतें रखी जा रही हैं।
वहीं प्रोजेक्ट इंजीनियर जल एसएसी अरोड़ा ने बताया कि 7 नवंबर तक गंगा जल आपूर्ति पीछे से बंद की गई है। नहर की सफाई चल रही है। श्री अरोड़ा ने कहा कि सभी सेक्टरों में भू-जल सप्लाई किया जा रहा है। लेकिन इसमें पीलापन है जिसके चलते लोग उसे खराब समझ रहे हैं।