गाजियाबाद। साहिबाबाद के पूर्व विधायक अमरपाल शर्मा को अदालत से राहत मिली है। गैंगस्टर के मामले में शर्मा को जमानत मिली है। गैंगस्टर के मामले में साहिबाबाद, के पूर्व विधायक अमरपाल शर्मा को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश-10 बीना चौधरी की अदालत से जमानत मिल गई है। हाईकोर्ट के आदेश के क्रम में निचली अदालत ने यह आदेश दिया है। सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता लोकेश कुमार ने बताया कि पिछले दिनों इलाहाबाद हाईकोर्ट से पूर्व विधायक को गैंगस्टर के मामले में जमानत मिली थी। इसी आदेश की सत्यापित कापी के साथ उसके अधिवक्ताओं ने गैंगस्टर कोर्ट (अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश 10) की अदालत में जमानत के लिए मंजूरी दे दी है।