पुलिस से बचने के लिए कर रहा था गार्ड की नौकरी

नोएडा। सेक्टर-3 स्थित बजाज भवन से महाराष्ट्र पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। यह युवक कई लोगों से धोखाधड़ी कर नोएडा आ गया था। पुलिस से बचा रहे इसलिए उसने गार्ड की नौकरी की। लेकिन महाराष्ट्र नासिक पुलिस उसका पीछा करती हुई यहां तक पहुंच गई।
थाना सेक्टर-20 पुलिस ने बताया कि नासिक पुलिस आई और उसने थाने में आमद कराने के बाद स्थानीय पुलिस को साथ लिया और सेक्टर 3 के बजाज भवन पहुंची। यहां देवेन्द्र पुत्र करन सिंह गार्ड की नौकरी कर रहा था। जब उससे पूछताछ की गई तो पता चला कि यह एक शातिर ठग है। जो कई वारदातों को अंजाम दे कर खुद को बचाने के लिए यहां गार्ड की नौकरी कर रहा था।
उल्लेखनीय है कि अलग-अलग कंपनियों में गार्ड की नौकरी कर रहे लोगों का वेरीफिकेशन होना बेहद जरूरी है। ताकि पता चल सके कि कोई अपराधी तो नहीं है। इससे पहले भी नोएडा में ऐसे मामले सामने आ चुके हैं।

यहां से शेयर करें