पुलिस ने दर्जनों वारदातो का किया खुलासाबदमाश रिश्तेदार करते थे रैकी ये डालते थे डकैती

नोएडा। उत्तराखंड का सक्रिय गिरोह नोएडा में पकड़ा गया। एसएसपी डा. अजय पाल शर्मा ने बताया कि जिस तरह से बावरिया गिरोह होता है उसी तरह से यह बहेलिया गिरोह है। यह गिरोह अपने रिश्तेदारों से रैकी कराने के बाद वारदात को अंजाम देता है।

एसएसपी ने बताया कि डकैतों ने 8 सितंबर की रात करीब 1.20 बजे माजरी, थाना पिरान कलियर, हरिद्वार निवासी राजबाला पत्नी अश्वनी सैनी के जेठ महिपाल सैनी के घर में डकैती डाली थी।

यहां से करीब 6 लाख की ज्वैलरी व 25 हजार रुपये की नकदी लूट ली थी। घर में सो रहे महिपाल सैनी (58), उनकी पत्नी सुदर्शना देवी (54), बेटा अजरुन (35), उनकी पत्नी रूबी, और अनुज (30) व उनकी पत्नी रानी (27) को सरिये से हमला करके गंभीर रूप से घायल कर दिया था। अश्वनी सैनी ने 10 अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। नोएडा पहुंची हरिद्वार पुलिस की सूचना पर सेक्टर 20 कोतवाली पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई। बुधवार देर रात सेक्टर 27 स्थित कैंब्रिज स्कूल तिराहे से वैगनआर कार में सवार पांच बदमाशों को मुठभेड़ के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया। बदमाशों की पहचान श्याम सिंह, परवीन, कल्याण सिंह, ऋषिपाल निवासी अमरोहा और सत्ते निवासी बिजनौर के रूप में हुई है। आरोपितों से डकैती व लूट के करीब 20 वारदातों का पर्दाफाश हुआ है। उनसे 6 लाख एक हजार रुपये नकद, वैगनआर कार, पांच तमंचे, 18 कारतूस बरामद हुए हैं।

नोएडा की दर्जनों वारदातों का खुलासा
यह गिरोह नोएडा में भी दर्जनों वारदातों को अंजाम दे चुका था। जिनसे माल भी बरामद किया गया था।

गिरफ्तार करने वाली टीम
एसएचओ मनोज पंत, एसआई मुकेश कुमार, अशोक कुमार, सत्यवीर सिंह, अरूण कुमार वर्मा, हरिराज सिंह, सुनील कुमार, प्रदीप कुमार, सिपाही अमित प्रधान, पुनीत कुमार, प्रमेश कुमार, आशीष कुमार, सुखबीर सिंह, अरूण मलिक विनीत तोमर।

यहां से शेयर करें

7 thoughts on “पुलिस ने दर्जनों वारदातो का किया खुलासाबदमाश रिश्तेदार करते थे रैकी ये डालते थे डकैती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post अधिकारियों ने देखी गांव बिशनपुरा की दुर्दशा
Next post आढ़तियों को न्यायालय में करना होगा शुल्क जमा