पुलिस को देख 15ए की तरफ भागे थे बदमाश

मुठभेड़ में एक घायल, दो बदमाश पकड़े, तीन पुलिस को चकमा देकर फरार
नोएडा। थाना सेक्टर 20 पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट की एक बंदूक व गाड़ी बरामद करने का दावा किया है।
थाना प्रभारी मनीष सक्सेना ने बताया कि पुलिस आज तड़के चेकिंग कर रही थी। तभी बदमाशों को रुकने का इशारा किया गया। मगर बदमाशों ने रुकने की बजाए पुलिस पर फायर कर यहां से भागने की कोशिश की। बदमाश सेक्टर 15ए की ओर भागे और वे गंदे नाले के पुस्ते पर जा पहुंचे।पुलिस पीछा करते-करते गंदे नाले के पुस्ते पर पहुंची और जवाबी कार्रवाई की। इस दौरान एक बदमाश को गोली लगी जिससे वह घायल हो गया जबकि दो को पुलिस ने पकड़ लिया। इसके अलावा तीन बदमाश पुलिस को चकमा देकर भाग निकले। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस की गोली लगने से राम नामक बदमाश घायल हुआ है जबकि राजू और संदीप को गिरफ्तार किया गया है। इतना ही नहीं पुलिस को चकमा देकर रिंकू, विकास, अजय उर्फ मंत्री भाग निकले। पुलिस इन तीनों की तलाश कर रही है।

यहां से शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post जहरीली शराब पीने से जेडीयू नेता समेत पांच की मौत
Next post पानी-पानी मुंबई वडाला में धंसी जमीन