पानी-पानी मुंबई वडाला में धंसी जमीन

मुंबई। बीते कुछ घंटों से लगातार बारिश हो रही है। इससे कई इलाकों में पानी भर गया। यातायात ठप पड़ा है। बारिश के कारण वडाला के एंटोप हिल में लेलॉयड एस्टेट बिल्डिंग से सटी एक निर्माणधीन बिल्डिंग की जमीन धंसक गई। इससे आसपास की बिल्डिंग से लोग बाहर नहीं आ पा रहे हैं। मौके पर फायर ब्रिगेड और बचाव दल के लोग मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि जमीन धंसकने के कारण करीब 15-20 कारें मलबे के नीचे गिर गई हैं। उधर, गुजरात में भी जमकर बारिश हो रही है। यहां वलसाड के उम्बेरगांव में लगातार बारिश से कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। निचले इलाकों में पानी भर गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण, मध्य गुजरात और सौराष्ट्र में आने वाले 24 घंटों में भारी बारीश के आसार हैं। अंधेरी, बांद्रा, सायन, हिंदमाता, दादर सहित कई इलाकों में पानी भरने के कारण ट्रैफिक लगभग रुक गया है। भारी बारिश के चलते हिंदमाता की सड़कें और सायन रेलवे स्टेशन में पानी भर गया है. वहीं, रेल लाइन पर पानी भरने से वेस्टर्न, हार्बर और सेंट्रल लाइन 5-7 मिनट देरी से चल रही है। ब्रांद्रा स्टेशन पर भी तकनीकी खराबी आ गई है और ट्रेनें लेट हो गई हैं।

यहां से शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post पुलिस को देख 15ए की तरफ भागे थे बदमाश
Next post राज तो मिले मगर कडिय़ां जोडऩी मुश्किल