देर रात साहिबाबाद क्षेत्र में सर्राफा व्यापारी के लूट का मामला
गाजियाबाद। गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण का देर रात तबादला कर दिया गया है। उनके स्थान पर सहारनपुर से उपेंद्र अग्रवाल को एसएसपी गाजियाबाद बनाया गया है।
बताया जा रहा है कि वैभव कृष्ण काफी समय से भाजपा नेताओं को खटक रहे थे। इसके बाद देर रात जैसे ही थाना साहिबाबाद क्षेत्र में एक सर्राफा व्यापारी के यहां 2 करोड़ रुपए की लूट हुई तो तत्काल एसएसपी को हटा दिया गया। चर्चा यह भी है कि भाजपा के कुछ नेता वैभव कृष्ण पर अपने गलत काम कराने का दबाव बना रहे थे। कई बार उनकी शिकायतें प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की गई। इसके बाद पार्टी के कई कद्दावर नेताओं के समक्ष भाजपा नेताओं ने अपनी बात रखी। लेकिन वैभव कृष्ण अपनी ईमानदारी के चलते यहां जमे रहे। आखिरकार उन्हें देर रात जाना ही पड़ा।
हालांकि इस सूची में वैभव कृष्ण के अलावा दिनेश कुमार को एसएसपी सहारनपुर, अजय कुमार को एसपी शामली बनाया गया है। कुल 4 आईपीएस अफसरों के तबादले हुए हैं।