परिजनों ने प्रिंसिपल को स्कूल में घेरा

ग्रेटर नोएडा। डीपीसी स्कूल की प्रिंसिपल की मनमानी के खिलाफ आज अभिभावक लामबंद हुए और उन्होंने स्कूल के बाहर धरना शुरू कर दिया। इसके बाद अभिभावक स्कूल के अंदर घुस गए और उन्होंने प्रिंसिपल का घेराव किया। शुरूआत में पिं्रसिपल ने गार्डों को निर्देश दिया कि यहां से अभिभावकों को खदेड़ दिया जाए। लेकिन उनकी एक न चली।

सैकड़ों की संख्या में पेरेंट्स वहां पहुंचे और स्कूल प्रबंधक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं, भीड़ को खड़ा देख डीपीएस स्कूल की प्रिंसिपल के हाथ-पांव फूल गए और उन्होंने पुलिस को सूचित किया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत करवाया लेकिन अभिभावकों का गुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा था। उनका यही कहना है कि जब हमारे बच्चे यहां सुरक्षित नहीं है तो हम अपने बच्चों को ऐसी कौन सी जगह भेजें जहां उनका भविष्य उज्जवल हो सके। इसके साथ कई सामाजिक संगठन के प्रतिनिधि भी यहां पहुंचे और डीपीएस स्कूल प्रबंधक के खिलाफ हल्ला बोला।

यहां से शेयर करें