परविंदर ने क्षेत्र का बढ़ाया गौरव

नोएडा सहित आसपास के क्षेत्र के युवाओं को उनसे सीख लेनी चाहिए।

नोएडा। भारत के इंटरनेशनल क्रिकेट खिलाड़ी परविंदर अवाना को डीडीसीए में अंडर-14, 16, 19 सलेक्शन कमेटी का चेयरमैन बनाए जाने पर नोएडा के राजेश अवाना, ललित अवाना, जगपाल चौहान, पुरुषोत्तम नागर, गौरव अवाना, सत्यम, भगत सिंह, विकास चौधरी ने बुके देकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मनित किया।
राजेश अवाना ने कहा कि हरौला एक्सप्रेस के नाम से विख्यात परविंदर अवाना ने क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है। उन्होंने नोएडा सहित गुर्जर समाज का गौरव बढाया है। उन्होंने कहा कि नोएडा सहित आसपास के क्षेत्र के युवाओं को उनसे सीख लेनी चाहिए। पुरुषोत्तम नागर ने कहा कि नोएडा के युवा परविंदर अवाना से सीख लेनी चाहिए और क्षेत्र का नाम रोशन करना चाहिए। ललित अवाना ने कहा कि अब तक यह धारणा थी कि गुर्जर समाज केवल खेती बाडी करता हैं लेकिन परविंदर अवाना ने साबित कर दिया कि अगर उन्हें मौका मिला तो वह किसी से पीछे नहीं है।

यहां से शेयर करें

44 thoughts on “परविंदर ने क्षेत्र का बढ़ाया गौरव

Comments are closed.