पनामा लीक में नया खुलासा कई और धनकुबेरों के नाम उजगर

एक बार फिर पनामा पेपर्स कुछ और नये खुलासे लेकर सुरखियों में हैं. आज से दो साल पहले भी पनामा के लॉ फर्म मोस्साक फॉन्सेका के कुछ लीक पेपर्स में यह बात  सामने आई थी कि भारत सहित दुनिया के कई प्रमुख लोगों, कारोबारियों ने टैक्स हैवन कहे जाने वाले देशों में काला धन छुपाया है. अब फिर इस फर्म के कुछ ऐसे दस्तावेज सामने आए हैं जिनमें कई नए नाम का उजगर हुआ है और पुराने कारोबारियों पर टैक्स चोरी के आरोप कुछ पुख्ता हुए हैं.खबरो के अनुसार , इंटरनेशनल कंसोर्श‍ियम ऑफ इन्वेस्ट‍िगेटिव जर्नलिस्ट ने 12 लाख से ज्यादा नए दस्तावेजों की जांच की है. इनमें से कम से कम 12,000 नए दस्तावेज भारतीयों से संबंधित हैं. दो साल पहले सामने आए मोस्साक फॉन्सेका के दस्तावेज में 500 भारतीयों का नाम था. पनामा पेपर्स सबसे पहले जर्मनी के अखबार स्यूज डोयचे जेइटुंग को मिले थे. खबर के अनुसार, केंद्र सरकार ने एक मल्टी एजेंसी ग्रुप (MAG) बनाया है जो लिस्ट में शामिल 426 भारतीयों के बारे में जांच-पड़ताल कर रहा है. इस जांच के आधार पर करीब 1,000 करोड़ के काले धन का पता लगाया गया है.  लीक हुए पनामा पेपर्स में कई नए दिग्गज भारतीय कारोबारियों के  नाम सामने आए हैं. आप को बतादे कि इनमें  पीवीआर सिनेमा के मालिक अजय बिजली और उनके परिवार के सदस्य, हाइक मैसेन्जर के सीईओ और टेलीकॅाम दिग्गज सुनील मित्तल के बेटे कवीन मित्तल, एशियन पेंट्स के सीईओ अश्विन दानी के बेटे जलज दानी शामिल हैं. पनामा पेपर्स के पहले लीक में कई भारतीय कारोबारियों के टैक्स हैवन देशों में कंपनी बनाकर धन छुपाने की बात सामने आई थी, जिसका ज्यादातर कारोबारियों ने इन्कार किया था. लेकिन अब नए लीक हुए दस्तावेजों से पुराने लगे आरोप पुख्ता हो रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार, टैक्स हैवन देशों की कंपनी से ताल्लुक रखने वाले अन्य भारतीय दिग्गज लोग ये है

शिव विक्रम खेमका-सन ग्रुप के प्रमुख नंदलाल खेमका के बेटे ,अमिताभ बच्चन- सुपरस्टार एक्टर ,जहांगीर सोराबजी-पूर्व अटॉर्नी जनरल सोली सोराबजी के बेटे ,केपी सिंह-डीएलएफ समूह के प्रमुख ,अनुराग केजरीवाल- लोकसत्ता पार्टी के पूर्व नेता

नवीन मेहरा- मेहरासन्स ज्यूलर्स के मालिक ,हाजरा इकबाल मेमन- अंडरवर्ल्ड डॉन इकबाल मिर्ची की पत्नी

 

यहां से शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post ओम प्रकाश, विजय व अभिदन्य ने जीते 2-2 स्वर्ण
Next post US ने की थी भारत को UN सुरक्षा परिषद का सदस्य बनाने की वकालत