पत्थर खदान में गिरी कार, दो की मौत

महोबा। उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के रमकुंडा पहाड़ की पत्थर खदान की करीब ढाई सौ मीटर गहरी खाई में एक कार अनियंत्रित होकर गिर गई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। कार में सवार मामा और भांजे की मौत हो गई। यह जानकारी एसपी ने बुधवार को दी। पुलिस अधीक्षक एन.कोलांची ने बताया, मंगलवार को महोबा शहर के भगत सिंह मुहल्ले का सुनील चौरसिया (32) अपने भांजे हिमांशु (19) को कार चलाना सिखाने के लिए रमकुंडा पहाड़ की सड़क पर ले गया था।

यहां से शेयर करें