नई दिल्ली। देश के 9 सरकारी बैंकों ने अपनी कई बड़ी ब्रांच को बंद करने का प्लान बनाया है। इन बैंकों की आर्थिक हालात लगातार खराब हो रही है। इसीलिए बैंकअपनी कई शाखाओं को बंद करेंगे। साथ ही, अपनी सब्सिडियरी कंपनी में हिस्सेदारी बेचेंगे। नौ बैंकों ने अपनी रिपोर्ट वित्तीय सेवा विभाग को सौंप दी है। अगली स्लाइड में जानते है क्या है नया प्लान और कौन से बैंकों की ब्रांच होंगी बंद।
अपनी खराब वित्तीय सेहत की वजह से रिजर्व बैंक की त्वरित सुधार कार्रवाई (पीसीए) के दायरे में आए सार्वजनिक क्षेत्र के 11 में से 9 बैंकों ने सरकार को अपनी दो साल की सुधार योजना सौंपी है। इसके तहत बैंक सब्सिडियरी में अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे और जोखिम वाले कर्ज में कमी लाएंगे।
प्रभारी वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने पिछले महीने सार्वजनिक क्षेत्र के 11 बैंकों से अपनी वित्तीय स्थिति को मजबूत करने की योजना लाने और रिजर्व बैक के पूंजी पर्याप्तता नियमों को पूरा करने को कहा था। एक अधिकारी ने बताया कि इनमें से नौ बैंकों ने पहले ही अपनी रिपोर्ट वित्तीय सेवा विभाग को सौंप दी है।