ग्रेटर नोएडा। झोलाछाप डॉक्टर और मेडिकल संचालक दूसरी की जान पर भारी पड़ जाते हैं। ऐसी की एक वाकया सूरजपुर में हुआ है। सूरजपुर थाना क्षेत्र के गुरुदवारे वाली गली के रहने वाले राम स्वरूप ने गरीबी के चलते अपने बच्चे के इलाज कराना महंगा पड़ गया। एक झोलाछाप मेडिकल स्टोर संचालक ने गलत इंजेक्शन लगा दिया जिससे 9 माह के बच्चे की एकदम तबियत बिगड़ गई। उसके बाद रामस्वरूप उसे निजी अस्पताल ले गये। जहां उपचार के दौरान 9 माह के बच्चे पुष्पेंद्र की मौत हो गई।
थाना प्रभारी मुनीश चौहान ने बताया कि कल रात थाने में कुछ लोगों के द्बारा शिकायत दी गई है कि उनके 9 माह के बच्चे को एक मेडिकल संचालक द्बारा गलत इंजेक्शन लग दिया जिससे उसकी मौत हो गई है। फिलहाल उनकी शिकायत के आधार पर मेडिकल संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि कस्बों और देहात इलाकों में आए दिल झोलाछाप डॉक्टर और मेडिकल संचालकों के मामले आए दिन उजागर होते हैं। प्रशासन भी कार्रवाई करता है लेकिन इन लोगों पर अंकुश नहीं लगता। लापरवाही के बाद रिर्पोट दर्ज की जाती है लेकिन इस रिर्पोट क्या कार्रवाई होती है ये देखने का विषय है।