नोएडा। किसान कांग्रेस द्वारा घोषित संसद घेराव में शामिल होने के लिए महानगर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी अध्यक्ष मुकेश यादव के नेतृत्व में नोएडा से निजी वाहनों से रवाना हुए। लेकिन दिल्ली पुलिस द्वारा उनके वाहनों को रोक लिया गया।
अध्यक्ष मुकेश यादव ने कहा कि बाहर से आ रहे किसानों को दिल्ली में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। काफी विरोध के बाद दिल्ली पुलिस के अधिकारियों द्वारा उनको दिल्ली में प्रवेश करने दिया गया।
इस दौरान अध्यक्ष मुकेश यादव, दिनेश अवाना, सहाबुद्दीन, राजकुमार त्यागी, मोहम्मद गुडडू, सतीश पांचाल, योगेश, गौरव अधाना, प्रवक्ता पवन शर्मा आदि मौजूद रहे।