नोएडा के जोगिंदर अवाना राजस्थान में बन सकते हैं मंंत्री

नोएडा। हमेशा संघर्षशील रहने का फायदा जोगिंदर अवाना को राजस्थान जाकर विधायक के रूप में मिला। नोएडा में टेलीफोन विभाग के भ्रष्टïाचार के खिलाफ से राजनीति शुरू करने वाले जोगिन्दर अवाना किसानों के लिए हमेशा लड़ते रहे। बावजूद इसके यहां से वे विधायक नहीं बन सके। लिहाजा उन्होंने पिछले कुछ सालों से राजस्थान के भरतपुर जिले के नदबई विधानसभा क्षेत्र को अपना कार्यक्षेत्र बनाया।

तीन-तीन बार के विधायक और वसुंधरा सरकार में मंत्री को हरा कर वे विधायक बने। बसपा ने बिना शर्त कांग्रेस को सरकार बनाने में समर्थन का ऐलान किया है। राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि तीनों राज्यों में बसपा के विधायकों में से कुछ को मंत्री बनाया जाएगा। इसमें जोगिन्दर अवाना का नाम सबसे आगे बताया जा रहा है।

यहां से शेयर करें

45 thoughts on “नोएडा के जोगिंदर अवाना राजस्थान में बन सकते हैं मंंत्री

Comments are closed.