नोएडा की तर्ज पर गाजियाबाद में हुक्का बार पर कार्रवाई

आठ बारों को एडीएम सिटी हिमांशु गौतम ने किया सील
गाजियाबाद। नोएडा की तर्ज पर अब गाजियाबाद में भी हुक्का बार पर जिला प्रशासन की ओर से कड़ी कार्रवाई की गई है। बीती रात अलग-अलग स्थानों पर एडीएम सिटी हिमांशु गौतम ने छापा मारकर चार हुक्का बार सील किए हैं।
हिमांशु गौतम ने बताया कि खाद्य विभाग के कागजात पूरे न होने के कारण हुक्का बारों को सील कर दिया गया है। उन्हें
पिछले कुछ दिनों से सूचनाएं मिल रही थी कि बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। हुक्का बार संचालकों को पहले भी कई बार चेतावनी दी गई लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आए।
फिलहाल पबजी, गॉडफादर, जंक्यार्ड और हर्टबीट के खिलाफ कार्यवाही करते हुए इन्हें सील कर दिया गया है। हिमांशु गौतम ने बताया कि हुक्का बार के खिलाफ कार्रवाई चलती रहेगी। अभियान चलाकर सभी हुक्का बार सील किए जाएंगे।

यहां से शेयर करें

45 thoughts on “नोएडा की तर्ज पर गाजियाबाद में हुक्का बार पर कार्रवाई

Comments are closed.