नोएडा एंट्री पर वाहनो की लग सकती है लंबी कतार

नोएडा। दिल्ली से नोएडा के बीच सेक्टर-14ए स्थित शहर के एंट्री पर सौंदर्यीकरण का काम करने के कारण दिल्ली से नोएडा और नोएडा से दिल्ली आने जाने वाहनों की लंबी कतार लग सकती है। आने वाले दिनों में रविवार को एक-एक लेन ट्रैफिक के लिए बंद की जाएगी। किस रविवार को लेन बंद की जाएगी, इसे लेकर पहले एडवाइजरी यातायात पुलिस द्वारा जारी की जाएगी।

यह भी पढ़े: अवधेश राय हत्याकांडः मुख्तार अंसारी को उम्र कैद

दावा है कि प्रवेश द्वार की साइड में शटरिंग लगाने से अभी ज्यादा यातायात प्रभावित नहीं हो रहा है। नोएडा प्राधिकरण की पहले योजना थी कि पहले चरण में नोएडा से दिल्ली जाने वाले रास्ते पर काम होगा, लेकिन अब दोनों तरफ से काम एक साथ शुरू किया गया है। इसकी वजह यह है कि यातायात पुलिस ने स्थायी तौर पर ट्रैफिक के लिए बीच की एक लेन बंद करने की इजाजत नहीं दी। इसके अलावा डिवाइडर पर भी शटरिंग लगाई गई है। अफसरों ने बताया कि बीचों-बीचों काम करने के लिए पांच फीट हिस्से में सड़क की एक लेन बंद करने की जरूरत पड़ेगी। नोएडा से दिल्ली आने-जाने वाले रास्ते पर यह काम एक-एक दिन में पूरा कर लिया जाएगा। बता दें कि जी-20 समिट के चलते शहर को चमकाने की कोशिश की जा रही है। इसके लिए नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर भी सजावट का काम किया जा रहा है।

यहां से शेयर करें