निर्वाचन के दायित्वों को पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करें – डीएम 

Firozabad news : लोकसभा सामान्य निर्वाचन – 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने पुलिस लाइन प्रांगढ में सोमवार को सभी पुलिस व प्रशासन के तैनात किए गए 16 जोनल एवं 188 सेक्टर मजिस्ट्रेट्स, पुलिस क्षेत्राधिकारी व पुलिस कर्मियों को विस्तार से ब्रीफ किया। ब्रीफिंग के दौरान डीएम ने कहा कि जल्द ही चुनाव आचार संहिता लगने के पश्चात् हम आप सभी विभागीय दायित्वों से मुक्त होकर सिर्फ भारत निर्वाचन आयोग के अधीन रहते हुए निर्वाचन के दायित्वों को पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करें । उन्होने सभी से स्पष्ट रूप से कहा कि चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित किए गए दायित्वों के निर्वहन में यदि लापरवाही सामने आती है तो सम्बन्धित की जिम्मेदारी फिक्स करते हुए कार्यवाही होगी, इसलिए आप सभी लोग पूरी निष्ठा, मेहनत से अभी से लग जाए और अपने मतदान केन्द्रों का भलि-भांति भ्रमण कर लें।
Firozabad news
          उन्होने कहा कि आप सभी लोगों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गयी सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट्स के दायित्वों की बुकलेट उपलब्ध करा दी गयी है, जिसको भलीभांति अध्ययन कर ले। उन्होने सभी कार्मिकों को निर्देशित किया कि पूरी तरह निष्पक्ष रहकर चुनाव सम्पन्न कराए। ब्रीफिंग के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी पुलिस व प्रशासन के सेक्टर जोनल मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्र में भ्रमण के दौरान क्रिटिकल बूथों को अगले तीन दिन मेें मौके पर पहुंचकर भौतिक सत्यापन कर लें और उसी के अनुरूप पुलिस व प्रशासन के अधिकारी अपनी रणनीति तैयार कर लें। उन्होने कहा कि अपने क्षेत्र के सभी मतदान केन्द्रों की सुरक्षा व्यवस्थाओं को भलिभांति देख लें।  ब्रीफिंग के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक कुमार सिंह ने सभी को चुनाव प्रक्रिया की सभी बारिकियों को विस्तार से समझाते हुए बताया । इस मौके पर एसपी सिटी सर्वेश मिश्रा व एसपीआरए रणविजय सिंह ने भी सुरक्षा व्यवस्था की संवेदनशीलता को विस्तार से बताया।
      बैठक के दौरान ज्वांइट मजिस्ट्रेट कृति राज, सहायक निर्वाचन अधिकारी विकल्प, जिला सूचना अधिकारी दयाशंकर, समस्त एसडीएम व समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारी व सभी सेक्टर व जोनल मजिस्टेट सहित बडी संख्या में पुलिस कर्मी उपस्थित रहें।
Firozabad news
यहां से शेयर करें