नाले में डूबने से बच्चे की मौत


नोएडा। सलारपुर में नाले में गिरने के बाद आज सुबह बच्चे का शव मिलने से मातम छा गया। यह बच्चा बीते दिन नाले में गिरा था। आज सुबह गोताखोरों ने शव को ढूंढ निकाला।
सेक्टर-39 थाना प्रभारी प्रशांत कपिल ने बताया पुलिस ने बताया कि गाजियाबाद के मुरादनगर निवासी अशोक कुमार सेक्टर-81 के सलारपुर खादर में अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनका आठ साल का बेटा सौरभ पहली कक्षा में पढ़ाई करता है। वह सोमवार दोपहर करीब तीन बजे बच्चों के साथ घर के पास ही खेल रहा था। इसी बीच वह घर से करीब 200 मीटर की दूरी पर गुजर रहे बड़े नाले में पैर फिसलनेसे जा गिरा। पुलिस ने अपने स्तर पर बच्चे की तलाश की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। इसके बाद पांच निजी गोताखोर बुलाए गए उन्होंने बच्चे की तलाश शुरू कर दी। वह रात करीब छह बजे तक बच्चे की तलाश करते रहे लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी।

यहां से शेयर करें