दादरी। दादरी में देर शाम जमकर चाकूबाजी हुई। कुछ दबंगों ने एक परिवार पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। घायल परिवार का कसूर बस इतना था कि उन्होंने नशीली दवाईयां बेचे जाने का विरोध किया था।
विरोध होता देख दबंगों ने आपा खो दिया और एक ही परिवार के करीब आधा दर्जन लोगों को चाकू मारकर घायल कर किया। पीडि़त पक्ष ने आरोप लगाया है कि दबंगों का रिश्तेदार हरियाणा में है। विरोध करने पर पुलिस अधिकारी खुलेआम धमकी देते हैं। आरोपी मेडिकल स्टोर के नाम पर नशे का सामान बेचते हैं। फिलहाल घायलों को दादरी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस ने आरोपी पक्ष को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है। तहरीर के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। फिलहाल अन्य पहलुओं पर भी पुलिस जांच कर रही है।