नवरात्र पर शहरवासियों को अंडरपास का तोहफा
उद्घाटन के दौरान गूंजे ‘जय श्री राम के नारे
नोएडा। एनटीपीसी चौराहे पर बनाए गए अंडरपास का आज केंद्रीय मंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद डॉ महेश शर्मा और उत्तर प्रदेश के औद्योगिक मंत्री सतीश महाना, शहर विधायक पंकज सिंह एवं प्राधिकरण के चेयरमैन आलोक टंडन ने उद्घाटन किया।
अब यहां से वाहनों का आवागमन शुरू हो गया है। हालांकि कुछ काम अभी बचे हैं। जिन्हें आज ही पूरा कर लिया जाएगा। करीब 1 घंटे तक अंडरपास को चालू रखा और फिर कुछ देर के लिए बंद कर दिया गया। नवरात्रों के पहले दिन अंडर पास के रूप में शहरवासियों को तोहफा दिया गया है। सेक्टर 12 22 रेड लाइट से सेक्टर 49 रेड लाइट तक अब बिना रुके जा सकते हैं। रेड लाइट फ्री करने के लिए कई और मार्गों की योजना बनाई जा रही है। सेक्टर 15ए पर भी एलिवेटेड बनाने की प्लानिंग चल रही है।
सेक्टर-91 में बने औषधी पार्क का भी उद्घाटन किया गया है। यह पार्क लोगों के स्वास्थ्य के लिए काफी लाभदायक साबित हो रहा है।