नेएडा। अपराधियों के हौसले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं। बीती रात कार सवार बदमाशों ने एक वकील की कार में टक्कर मारकर उसे रोका और उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। वकील को गोली हाथ में लगी है। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मिली जानकारी के अनुसार बीती रात कपिल नागर पुत्र जगत सिंह निवासी गांव अट्टा गुजरान दनकौर अपनी कार से जा रहा था। जैसे ही वह रोहन मोटर्स से थोड़ा आगे पहुंचा तभी बबलू, बिल्लू, अमित व उनके साथियों ने उसकी कार को ओवरटेक करके रोकने की कोशिश की।
जब गाड़ी नहीं रोक पाए तो उन्होंने कपिल नागर पर गोलियां चला दी। कपिल को गोली हाथ में लगी। सूचना मिलते ही मौके पर एसपीआरए और सीओ पहुंच गए। पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।