1 min read
नडाल व मुनर ने विंबलडन से पहले किया अभ्यास
पाल्मा डी मलोर्का (स्पेन)। स्पेन के टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल और जॉमे मुनर ने विंबलडन से पहले ग्रास कोर्ट पर अपना अभ्यास किया। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, वर्ल्ड नंबर-2 नडाल और वर्ल्ड नंबर-87 मुनर का लक्ष्य विंबलडन शुरू होने से पहले खुद को ग्रास कोर्ट पर पूरी तरह से ढालना है। मुनर ने नडाल के साथ करीब दो घंटे तक अभ्यास करने के बाद कहा, मैं विंबलडन में खेलूंगा। मैं समझ गया हूं कि राफा शानदार फार्म में हैं। ईमानदारी से कहूं तो वह बहुत अच्छे हैं। नडाल ने कोच कार्लोस मोया और डॉक्टर एंजल कोटोरो की निगरानी में सांता पोंसा टेनिस क्लब में बुधवार को लगतार तीसरे दिन अभ्यास किया। 17 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन नडाल के विंबलडन की तैयारी के लिए लंदन जाने की संभावना है।