सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में हुई छापेमारी
नोएडा। नए साल के जश्न में लोग होश न खोए इसके लिए जिला प्रशासन और पुलिस ने पूरी सतर्कता बरती और सिटी मजिस्ट्रेट शैलेंद्र मिश्र की अगुवाई में टीम ने अलग-अलग स्थानों पर जाकर जांच पड़ताल की और देखा कि सभी पब में नियम के हिसाब से संचालन हो रहा है या नहीं।
सिटी मजिस्ट्रेट शैलेंद्र मिश्र ने बताया कि सबसे पहले उनकी टीम गिल एरिया मॉल पहुंची जहां अलग-अलग पब में उन्होंने जांच पड़ताल की। इसके बाद उन्हें सूचना मिली की सेक्टर-50 स्थित लामा कंपनी नामक बार रेस्टोरेंट में खुलेआम हुक्का परोसा जा रहा है। जब सिटी मजिस्ट्रेट मौके पर पहुंचे तो यहां देखा कि हर युवक के हाथ में हुक्का था। उन्होंने मौके पर मिले सभी को पकड़ लिया। छापेमारी देख मौके से बार मालिक भाग निकला।
शैलेंद्र मिश्र ने बताया कि हुक्का बार संचालन कर्ता के मैनेजर सहित आठ लोगों को मौके से गिरफ्तार किया गया है और संबंधित हुक्का बार को सीज करने की कार्रवाई सुनिश्चित की गई।