धारदार हथियार से दलित महिला की हत्या

नोएडा। थाना जेवर क्षेत्र के अंतर्गत गांव चोरा में कुछ बदमाशों ने एक दलित महिला की धारदार हथियार से हत्या कर दी। हत्या करने के बाद शव को खेत में फेंक दिया यह सब पुलिस ने 8 मार्च की रात को बरामद किया था। हालांकि उसकी पहचान रविवार को की गई। इस संबंध में पुलिस ने मृतक महिला के पति राकेश कुमार की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार गांव थोड़ा निवासी राकेश कुमार की पत्नी राजेंद्र देवी8 मार्च को घर से किसी काम से गई थी रात तक वह नहीं लौटी इसके बाद नो मार्च को रात में पुलिस से उन्हें सूचना मिली की राजेंद्र देवी का शव मिला है। जब उन्होंने मौके पर जाकर देखा तो राजेंद्र देवी के शरीर पर धारदार हथियार से वार के निशान लगे थे राजेंद्र जी का शव भीकू सिंह के खेत में मिला इस हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई फिलहाल पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

यहां से शेयर करें

44 thoughts on “धारदार हथियार से दलित महिला की हत्या

Comments are closed.