दोस्ती निभाने के लिए फिल्मों में काम नहीं करती : माधुरी

बॉलीवुड की धकधक गर्ल माधुरी दीक्षित का कहना है कि वह दोस्ती निभाने के लिये फिल्मों में काम नही करती हैं। माधुरी ने फिल्मों के चयन को लेकर बॉलीवुड सितारों से दोस्ती को लेकर बात की है। माधुरी का कहना है कि, फिल्म करते समय वे दोस्ती के लिए कभी काम नहीं करती हैं। माधुरी दीक्षित ने कहा कि वह उनके काम को बहुत ही गंभीरता से लेती हैं और उन्होंने कभी भी किसी भी फिल्म में दोस्ती-यारी के लिए काम नहीं किया है। माधुरी दीक्षित जल्द फिल्म निर्देशक इंद्र कुमार और करण जौहर के साथ फिल्म करती नजर आएंगी। माधुरी दीक्षित इंद्र कुमार के साथ फिल्म टोटल धमाल में काम करेंगी वहीं फिल्म निर्देशक करण जौहर के साथ वह फिल्म कलंक में काम करेंगी। माधुरी दीक्षित ने कहा कि इंद्र कुमार और करण जौहर दोनों उनके बहुत अच्छे मित्र है लेकिन वह किसी भी फिल्म का चुनाव इस आधार पर नहीं करती कि यह उनके मित्रों की फिल्म है तो उसे कर ली जाए।

टोटल धमाल फिल्म की कहानी, भूमिका और अन्य कलाकार अच्छे लगे, जिसके आधार पर मैंने फिल्म में काम करने के लिए हां कहा। माधुरी ने बताया कि फिल्म कलंक की कहानी भी उन्हें बहुत पसंद आई जिसके चलते वह इस फिल्म में काम कर रही हैं। साथ ही वह कलंक जैसी फिल्म में काम बहुत समय से करना चाहती थी जिसके बाद उन्हें अवसर मिलते ही उन्होंने फिल्म के लिए हां कर दी।

यहां से शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post ऋतिक ने आईआईटी-जेईई में ‘सुपर 30 के छात्रों की कामयाबी पर बधाई दी
Next post अब नया सिम के लिए जरूरी नहीं आधार, जानें नया नियम