लिस्बन। दुष्कर्म के आरोप के चलते क्रिस्टियानो रोनाल्डो को पुर्तगाल की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम से बाहर कर दिया गया है। उन्हें 11 अक्टूबर को पोलैंड में होने वाली यूईएफए नेशन्स लीग के मैच और 14 अक्टूबर को फ्रेंडली मुकाबले के लिए टीम में जगह नहीं दी गई है। उन्हें नवंबर में होने वाले अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए भी टीम में शामिल नहीं किया गया। रोनाल्डो पर अमेरिका की एक महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पीडि़ता का कहना है कि 2009 में रोनाल्डो ने लास वेगास में उसके साथ दुष्कर्म किया था। वहीं, रोनाल्डो ने बुधवार को इन आरोपों को नकार दिया था। उन्होंने ट्वीट में लिखा था- मैं अपने ऊपर लगे दुष्कर्म के आरोपों को नकारता हूं। यह घृणित अपराध है और इसकी समाज में कोई जगह नहीं है। मैं भी इस बात में विश्वास रखता हूं।
पुर्तगाल के कोच फर्नांडो संतोष ने बताया- यह फैसला मेरे, रोनाल्डो और पुर्तगाल फुटबॉल फेडरेशन के बीच बातचीत के बाद ही लिया गया है। हमने फैसला किया है कि रोनाल्डो टीम में चयन के लिए मौजूद नहीं रहेंगे।रोनाल्डो की गिनती दुनिया के बेहतरीन फुटबॉलर्स में होती है। उन्होंने पुर्तगाल टीम के लिए 154 मैच खेले, जिनमें उन्होंने 85 गोल किए।