दीपिका ने जीता गोल्ड

नई दिल्ली। भारत की तीरंदाज दीपिका कुमारी ने एक बार फिर इतिहास रचकर देश को गौरव महसूस करने का मौका दिया। सॉल्ट लेक में चल रहे तीरंदाजी विश्व कप में गोल्ड मेडल हासिल किया। दीपिका ने जर्मनी की मिशेल क्रॉपेन को 7-3 से मात दी। चार बार इसी टूर्नामेंट में चांदी जीतने के बाद इस बार वो मेडल का रंग बदलने में कामयाब रही और पहली बार गोल्ड मेडल हासिल किया।
विश्वकप फाइनल में चार बार की सिल्वर मेडल विजेता (2011, 2012, 2013 और 2015) ने इस जीत से तुर्की के सैमसन में होने वाले तीरंदाजी विश्वकप फाइनल के लिए अपने आप ही क्वालिफाई कर दिया। सत्र की आखिरी प्रतियोगिता में वह सातवीं बार देश का प्रतिनिधित्व करेंगी। दीपिका ने कहा, ‘मैं दोहरा रही थी कि अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करो। अपने खेल का लुत्फ उठाओ और जीत या हार को भूल जाओ। दीपिका कुमारी ने फाइनल की शुरुआत बेहद शानदार की। उन्होंने 30 में से 29 अंक हासिल किए और 2-0 की बढ़त बनाई। इसके बाद क्रोपेन ने अच्छी वापसी की और जर्मन खिलाड़ी ने तीसरा सेट जीत मैच 3-3 से बराबर किया. लेकिन दीपिका ने खुद पर भरोसा रखते हुए 29 और 27 अंक हासिल कर चौथा और पांचवां सेट जीत गोल्ड मेडल पर कब्जा कर लिया. दीपिका को हालांकि रिकर्व मिक्स्ड डबल्स में निराशा हाथ लगी. उनकी और अतनु दास की जोड़ी ब्रॉन्ज मेडल के प्लेऑफ मैच में चीनी ताइपै की तांग चीह चुन और तान या तिंग से 4-5 से हार गई.

यहां से शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post एटीपी रैंकिंग : राफेल नडाल फिर शीर्ष पर
Next post मोबाइल नंबर से बैंक अकाउंट कर रहे साफ