दहेज के लिए मारपीट व दुष्कर्म की एफआईआर

नोएडा। थाना बादलपुर क्षेत्र के गांव खेड़ा थापपुर में व्याही एक महिला के साथ उसके ससुराल वालों ने दहेज के लिए मारपीट किया। महिला का आरोप है कि उसके जेठ ने उसके साथ बलात्कार किया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना बादलपुर के प्रभारी निरीक्षक मनीष चौहान ने बताया कि गांव खेड़ा थापपुर में रहने वाली महिला श्रीमती प्रिया (काल्पनिक) ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके पति नीरज, चचिया ससुर चमन, जेठ लोकेश, व सास जागेश ने दहेज के लिए उसका उत्पीडऩ किया। थाना प्रभारी ने बताया कि महिला का आरोप है कि उसके जेठ लोकेश ने उसके साथ मारपीट करके बलात्कार किया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। महिला कि वर्ष 2012 में नीरज से शादी हुई थी।

यहां से शेयर करें