थाने में बने रहना है तो पास करनी होगी एसएसपी की परीक्षा थाना प्रभारियों के लिए ग्रेडिंग सिस्टम लागू
नोएडा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा में बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए थाना प्रभारियों की परीक्षा लेना शुरू कर दिया है। क्षेत्र में वारदात होने पर नंबर कटेेंगे।
चोरी होगी तो अलग नंबर, लूट होगी तो अलग नंबर कटेंगे। खुलास होंगे अलग नंबर मिलेंगे। इससे थाना प्रभारियों पर दबाव रहेगा कि उनको क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा बेहतर काम करना है। ताकि चोरों में भय बना रहे। जो चोरियां और लूट हुई हैं उनके खुलासे करके थाना प्रभारी नंबर हासिल कर सकेंगे। इससे भी थाना प्रभारियों पर दबाव रहेगा कि जो वारदाते हुई हैं उनका खुलासा किया जाए, ताकि उन्हें थाने में तैनात रहने के लिए नंबर लाने हैं।
अच्छे कार्य के लिए 1 से 25 अंक मिलेंगे, क्राइम होने पर एक से 20 अंक काट लिए जाएंगे
एक डकैत की गिरफ्तारी पर 4
सुपारी किलर व शूटर को दबोचने पर 5 वीरता पर 25 अंक मिलेंगे