थाने की जड़ में अतिक्रमण की भरमार
प्राधिकरण और पुलिस ने आंखें मूंदी, लगता है ट्रैफिक जाम
नोएडा। शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए नोएडा प्राधिकरण की कार्रवाई केवल दिखावा ही साबित हो रही है। इसके अलावा पुलिस भी केवल बोलने के लिए ही कार्रवाई करती है और फिर शांत हो जाती है।
थाना एक्सप्रेसवे की जड़ में ही अतिक्रमण की भरमार है। यहां से सुबह शाम थाना प्रभारी हंसराज भदोरिया गुजरते हैं लेकिन हो सकता है कि उन्हें अतिक्रमण दिखाई ना देता हो। क्योंकि उनकी हूटर लगी गाड़ी देखते ही सड़कों पर अतिक्रमण करने वाले पीछे हो जाते होंगे।
सेक्टर 135 में बनी सॉफ्टवेयर कंपनियों के बाहर ठेले, फूड वैन और खोमचों की भरमार है। प्राधिकरण की ओर से भी कई बार कार्यवाही की गई। मगर प्राधिकरण एक बार जाने के बाद इतिश्री कर लेता है।
अतिक्रमण पर पुलिस अपना पल्ला झाड़ लेती है और प्राधिकरण को आगे करती है। प्राधिकरण कर्मियों का कहना है कि पुलिस की शह पर ही अतिक्रमण होता है।