ग्रेटर नोएडा। बीटा 2 थाना क्षेत्र इलाके के सेक्टर ओमी क्रोन गोल चक्कर के पास आज सुबह एक बेलगाम ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पीछे बैठा एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक मूल रूप से अमरोहा जिले का रहने वाला फरीद कार्पेंटर का काम करता है। वह अपने साथ काम करने वाले राहुल के साथ बाइक पर सवार होकर ग्रेटर नोएडा की सुपरटैक सोसाइटी में काम करने जा रहे थे। जैसे ही वह ओमी क्रोन गोल चक्कर के पास पहुंचे तो पीछे से बेलगाम ट्रक ने टक्कर मार दी जिसमें फरीद की मौके पर ही जबकि पीछे बैठा राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मृतक को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है आज सुबह सूचना मिली थी कि एक बाइक और ट्रक का एक्सीडेंट हो गया है जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। खबर लिखे जाने तक थाने पर कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई।