शरद पवार से मिले राहुल गांधी, 2019 के लिए मिला ‘मंत्र

नई दिल्ली। साल 2019 के मद्देनजर जहां एक ओर बीजेपी के तमाम नेता देश के विभिन्न लोगों से संपर्क कर पिछले चार साल की मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाने और समझाने की कोशिश कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर विपक्ष भी एकजुटता को मजबूत बनाने की कवायद में लगा हुआ है। राहुल गांधी इन दिनों विपक्ष के बड़े नेताओं से विचार-विमर्श कर रहे हैं। इसी संदर्भ में उनकी मुलाकात एनसीपी चीफ पवार से हुई है। सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी ने पवार से मिलना चाहा। राहुल से मिलने के लिए शरद पवार सिर्फ एक दिन के लिए मुंबई से दिल्ली आए। राहुल पवार से मिलने उनके जनपथ स्थित सरकारी आवास पहुंचे। बताया जाता है कि दोनों में लगभग 45 मिनट से ज्यादा बातचीत हुई।

यहां से शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post अखिलेश के खाली किए बंगले में तोडफ़ोड़ की होगी जांच
Next post नेपोटिज्म के आरोप में घिरे करण जौहर