shikohabad news तहसील प्रशासन ने देर रात दो बजे के करीब अवैध खनन करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। तहसील प्रशासन की कार्यवाही से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया। तहसील प्रशासन ने दो ट्रैक्टरों को अवैध खनन करते हुए पकड़ा, जबकि अन्य ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर भाग गए । सभी ट्रैक्टरों को लाकर तहसील में खड़ा करा दिया गया । एसडीएम आदेश कुमार सागर को सूचना मिली कि नगला नत्थे में खनन माफियाओं द्वारा अवैध रूप से मिट्टी का खनन किया जा रहा है। सूचना मिलते ही एसडीएम व तहसील के अधिकारियों ने अवैध खनन करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। तहसील प्रशासन को देखकर खनन माफियाओं में अफ़रा तफरी मच गई।
इस दौरान खनन करने वाले ट्रैक्टर को लेकर भागने लगे। तहसील प्रशासन ने दो ट्रैक्टरों को मौके से पकड़ लिया। सभी ट्रैक्टरों को जब्त कर तहसील में लाकर खड़ा करा दिया। एसडीएम ने अवैध खनन करने वालों पर कार्यवाही करने में जुट गई है। एसडीएम ने बताया कि दो ट्रैक्टरों को खनन करते हुए पकड़ा गया है। आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।