डीएम ने डूब क्षेत्र में बने अवैध निर्माण पर जताई नाराजगी
नोएडा। अलग-अलग गांव और डूब क्षेत्र में बने अवैध निर्माण को लेकर आज जिलाधिकारी बीएन सिंह ने सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक बुलाई और उन्हें निर्देश दिए कि इन इमारतों को तोड़ा जाए या फिर नियमित किया जाए। जिससे लोगों की जोखिम में पड़ी जान बचाई जा सके। जिलाधिकारी ने ‘जय हिंद जनाबÓ को बताया कि प्रशासन की ओर से किसी भी तरह की ढील नहीं बरती जाएगी। इसके लिए सभी अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। आज सेक्टर 27 स्थित डीएम कैंप में हुई बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि आपके ड्यूटी पर रहते वक्त अवैध निर्माण कैसे हो गया। जल्द से जल्द इन सब पर प्रभावी कार्रवाई की जाए।a
उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में जिम्मेदार अधिकारियों को भी नहीं बख्शा जाएगा। अधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर उन्हें दंडित किया जाएगा।
किसी भी सूरत में जिम्मेदार अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा
– डीएम