डीएनडी पर स्कूटी ओवरटेक करके लूट

नोएडा। थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के अंतर्गत डीएनडी फ्लाईओवर पर देर रात बाइक सवार बदमाशों ने स्कूटी सवार को रोक कर उससे लूटपाट की। इतना ही नहीं हथियार के बल पर सोने की अंगूठी, चेन तथा पर्स व स्कूटी लूट कर भाग निकले।मिली जानकारी के अनुसार बीती रात पंकज कुमार मिश्रा अपनी नई स्कूटी से डीएनडी फ्लाईओवर से यूटर्न लेकर नोएडा की ओर आ रहे थे। इसी बीच बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक करके रोक लिया। जब तक पंकज कुछ समझ पाते तब तक बदमाशों ने उन्हें हथियार दिखाकर स्कूटी समेत सामान लूट लिया। बदमाश हथियार लहराते हुए भाग निकले। इस संबंध में पंकज मिश्रा ने थाना सेक्टर 20 पुलिस से शिकायत की पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

यहां से शेयर करें