डबल डेकर बस ट्रक में घुसी आठ लोगों की मौत

ग्रेटर नोएडा। यमुना एक्सप्रेसवे हादसों का गढ़ बन रहा है। लोगों को पता है कि अत्याधिक गति जान पर भारी है फिर भी अनियंत्रित वाहन चलाना उनकी फितरत है। इसका ही उदाहरण आज तड़के उस वक्त देखने को मिला जब डबल डेकर बस खड़े हुए ट्रक में घुस गई। बस के परखच्चे उड़ गए और आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि 22 लोग घायल हो गए हैं।
जानकारी के मुताबिक घायलों में 12 लोगों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। घटना के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है। योगी ने ट्वीट किया, ‘आज ग्रेटर नोएडा में बस दुर्घटना में आठ लोगों के निधन से मुझे बहुत दु:ख पहुंचा है, ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं परिजनों को संबल देने की प्रार्थना करता हूं। दुर्घटना में घायल यात्रियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की भी कामना करता हूं। मृतकों में 48 वर्षीय बस चालक महेश कुमार पुत्र भगवान सिंह चंदीलपुरा थाना धोलपुर राजस्थान, 32 वर्षीय विनीता पत्नी करण निवासी बखली थाना कुंदोर जिला जालौन, 42 वर्षीय अरूण पुत्र दयाप्रसाद निवासी निवासी बखली थाना कुंदोर जिला जालौन, 12 वर्षीय असद पुत्र जहांगीर गांव औरैया जिला औरैया, 35 वर्षीय सुमन पत्नी संतोष निवासी हथैडी थाना कोतवाली जालौन, 25 वर्षीय हेल्पर बंदू पुत्र नेकश्रीराम निवासी गढ़ी करीलपुर थाना राया खेडा जिला धौलपुर राजस्थान और 75 वर्षीय विश्वनाथ तिवारी पुत्र रामगोपाल निवासी एको थाना कोठोन जिला जालौन बताए गए हैं।

यहां से शेयर करें

43 thoughts on “डबल डेकर बस ट्रक में घुसी आठ लोगों की मौत

Comments are closed.