नोएडा। सेक्टर -88 में देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में एक ठेकेदार की मौत हो गई। ठेकेदार को मृत अवस्था में जिला अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।
थाना फेस-2 के एसएसआई राजकुमार सिंह का कहना है कि मौत के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। मगर उनके साथ रहने वालों का कहना है कि अत्यधिक शराब पीने के कारण उनकी मौत हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार सेक्टर-88 में सी 42 में निर्माण कार्य हो रहा है। इस फैक्ट्री में गोरेलाल ठेकेदारी करते हैं। उनके यहां काम करने वालों ने पुलिस को बताया कि बीती रात गोरेलाल ने अत्यधिक शराब पी ली थी। जिस कारण वह बेहोश हो गए, जब उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे तो वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया जिला अस्पताल की ओर से इस संबंध में सूचना थाना सेक्टर 20 पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस ने थाना फेसबुक पुलिस को सूचित कर दिया।