ठाकुर सतपाल बजरंगी जिला उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत

नोएडा। आज अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा (पंजी) की राष्ट्रीय कार्य समिति की बैठक में ठाकुर सतपाल बजरंगी को जिला गौतम बुद्ध नगर में जिला उपाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा (पंजी) के राष्ट्रीय महासचिव ठाकुर ऋषिपाल परमार ने ठाकुर सतपाल बजरंगी को नियुक्ति पत्र देते हुए शुभकामनाएं दी। ठाकुर सतपाल बजरंगी ने कहा कि वो संगठन के नियमों का पूर्ण रूप से पालन करेंगे और समाज मे संगठन को आगे ले जाने का कार्य करेंगे। समाज में क्षत्रिय समाज के युवा युवकों को और पूरे समाज को आगे लाने के लिए पुरजोर मेहनत की जाएगी। संगठन का विस्तार बहुत जल्दी ही बड़े स्तर से किया जाएगा। ठाकुर सतपाल बजरंगी ने संगठन के सभी बड़े अधिकारियो को धन्यवाद दिया।

यहां से शेयर करें
Previous post बेवड़ा हूं पर टेररिस्ट नहीं : संजू का धांसू ट्रेलर रिलीज़
Next post विधायक को धमकियों पर सस्पेंस बरकरार