ट्विटर पर मिली शिकायत : ऑपरेशन पिंक से हड़कंप

नोएडा। नोएडा पुलिस को ट्विटर पर शिकायत मिली थी कुछ मनचले और शराबी अलग-अलग स्थानों पर युवतियों के साथ छेड़छाड़ करते हैं। ये शिकायत मिलते ही एसएसपी का ट्विटर हैंडल करने वालों ने तुरंत एसएसपी डॉ. अजय पाल शर्मा को जानकारी दी। जिस पर डॉ अजय पाल शर्मा ने सभी थाना प्रभारियों को मनचलों के खिलाफ ऑपरेशन पिंक चलाने के निर्देश दिए। इस अभियान के तहत शहर के अलग-अलग स्थानों में दर्जनों युवकों को गिरफ्तार किया गया। यह सभी युवक सड़कों पर फब्तियां कसते देखे गए। इसके अलावा दर्जनों युवकों को सड़क पर शराब पीते हुए गिरफ्तार किया गया है।
उल्लेखनीय है कि 2 दिन पहले एक व्यक्ति ने नोएडा पुलिस के ट्विटर पर शिकायत की थी कि शहर में मनचलों ने फिजा को बिगाड़ा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अजयपाल ने बताया कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा कॉलेज स्कूल और शॉपिंग कॉन्प्लेक्स के आसपास पुलिस को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।

यहां से शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post नौ सौ करोड़ की जमीन कराई कब्जा मुक्त
Next post नीरव मोदी ने एक ही हीरे को घुमाया दुनिया भर में, 21.38 करोड़ डॉलर के फर्जी बिल पर ले लिया लोन