ट्रेन की चपेट में आने से एक की मौत, सात घायल

गाजियाबाद। कोटगांव फाटक पर मंगलवार सुबह करीब आठ बजे अलीगढ़ से आने वाली दनकौर ईएमयू ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल हो गए। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। सूचना मिलने पर जीआरपी, आरपीएफ, कोतवाली और विजयनगर पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे में घायल हुए सात लोगों में से तीन को जिला एमएमजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, इनमें से दो की गंभीर हालत देखते हुए दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि विजयनगर की तरफ से लोग कोटगांव फाटक को पार करने के लिए पटरियों के बीच में बने गैप पर खड़े हो गए। तभी अलीगढ़ से दिल्ली जाने वाली दनकौर ईएमयू आ गई और दूसरी तरफ से कालका मेल मेल गुजरी। दोनों ट्रेनों के बीच में खड़े लोगों को ईएमयू से जबरदस्त टक्कर लगी। इनमें स्कूटी सवार लक्की भंडारी (17) निवासी बिहारीपुरा-आदर्शनगर, विजयनगर, बाइक सवार कालू (21) निवासी सैनविहार, विजयनगर बुरी तरह से घायल हो गए। ट्रेन की चपेट में आने से एक अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य घायलों में मो. मेंहदी (52) निवासी कोटगांव, अमित (35) निवासी पटेलनगर थर्ड, सूर्यकांत त्यागी, निशांत सैन, एक अज्ञात महिला शामिल हैं। मो.मेहंदी, लक्की और कालू को जिला अस्पताल लाया गया, जहां से लक्की को तुरंत जीटीबी रेफर कर दिया गया, बाद में चिकित्सकों ने कालू को भी जीटीबी रेफर कर दिया जबकि मो. मेहंदी को परिजन निजी अस्पताल ले गए। विजयनगर थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजा है। थाना प्रभारी रामेश्वर का कहना है कि मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।

यहां से शेयर करें