ट्रक से टकराई कार में लगी भीषण आग चार लोग जिंदा जले

फिरोजाबाद। देर रात एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की झुलसकर मौत हो गई। हादसे की शिकार हुई टाटा इंडिगो कार में आगजनी ट्रक से टकराने के बाद लगी। कार में सवार सभी सदस्य एक ही परिवार के बताए जाते हैं,जिनमें पति-पत्नी और उनकी पुत्री शामिल हैं।रिपोर्ट के मुताबिक हादसा नारखी थाना क्षेत्र में एटा रोड पर गांव रजावली चौराहे के पास हुआ। दुर्घटनाग्रस्त इंडिगो कार एक ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश कर रही थी तभी उनकीकार अनियंत्रित होकर ट्रक स  टकरा गई और टकराते ही कार में आग लग गई, जिससे मौके पर कार में सवार सभी लोगों की मौत हो गई।बताया जाता है हादसे में मारे गए सभी लोग एटा जिल के निवासी है, जो सोमवार सुबह कहीं घूमने के लिए निकले थे और देर रात घर लौट रहे थे तभी उनकी कार ट्रक से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।एलजी आवास पर अपने मंत्रियों के साथ धरने पर बैठे केजरीवाल
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपनी मांगों को लेकर कल शाम से ही उपराज्यपाल के आवास पर धरने पर बैठे हुए हैं। आप नेताओं के इस तरह पूरी रात एलजी आवास पर धरने को देखते हुए सुरक्षा बढ़ा दी गई है। तीन लेयर में एलजी आवास की बेरिकेडिंग की गई है।

यहां से शेयर करें