टीवी शो के कंटेट से निराश हूं : काजल

‘बड़े अच्छे लगते हैं से चर्चित हुई अभिनेत्री काजल पिसाल मौजूदा दौर में टेलीविजन धारावाहिकों के कंटेट से निराश हैं। काजल के मुताबिक, टेलीविजन शो में अच्छे कंटे नहीं हैं और आजकल जिस तरह के रोल ऑफर किए जा रहे हैं, वे करने लायक ही नहीं हैं। अभिनेत्री ने कहा, इन दिनों टेलीविजन शो की सामग्री में दम ही नहीं है। टीवी शो में भी उसी तरह के कंटेट होने चाहिए जैसे ‘उड़ता पंजाब, ‘हाईवे और ‘राजी जैसी बॉलीवुड फिल्मों में देखने को मिलते हैं। फिल्म ‘थोड़ा मैजिक  और धारावाहिक ‘साथ निभाना साथियाÓ में नजर आ चुकीं अभिनेत्री आलिया और करीना कपूर खान से बहुत प्रेरित हैं। भविष्य में किस तरह की भूमिका निभाएंगी? इस पर काजल ने कहा, मैं किसी भी तरह की भूमिका निभाने के लिए तैयार हूं। चाहें वह सकारात्मक हो या नकारात्मक।

यहां से शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post ओशो का किरदार निभाएंगे आमिर खान!
Next post चाहे जो हो पगड़ी नहीं उतरेगी : दिलजीत दोसांझ