झुग्गियों में नशे का कारोबार करने वालों पर शिकंजा, 5 पकड़े

नोएडा। थाना सेक्टर-20 पुलिस ने सेक्टर 9 और 10 की झुग्गियों में नशीले पदार्थ का कारोबार करने वालों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से गांजा व कुछ रुपए बरामद किए हैं। यह सभी झुग्गियों में नशीले पदार्थ बेचकर मोटी रकम कमाते हैं। उनके खिलाफ थाने में एक नहीं बल्कि दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस के टारगेट पर कई मादक पदार्थ तस्कर काफी समय से थे। थाना प्रभारी मनीष सक्सेना ने बताया कि छुट्टियों में नशे के कारोबार की खबरें काफी समय से मिल रही थी लेकिन जब पुलिस मौके पर पहुंची तो यह लोग भाग निकलते थे। पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से इन की घेराबंदी की। देर रात मोनिका सिकंदर, आशमीन खातून, मोहित और दीपू को पुलिस ने भारी मात्रा में गांजे के साथ गिरफ्तार किया। यह सभी छुट्टियों में युवाओं को निशाना बनाकर नशे के कारोबार का जाल फैला रहे थे। कई बार जेल भी जा चुके हैं मगर छूटने के बाद यह गिरोह फिर वही काम शुरू कर देता है, इनके अलावा भी इस गोरखधंधे में कई अन्य लोग शामिल हैं। पुलिस उनकी भी धरपकड़ में जुटी है।

यहां से शेयर करें