दादरी। कोतवाली दादरी क्षेत्र के अंतर्गत माइक्रोन-2 में महिला और उसके दो बच्चों की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। देर रात पुलिस ने इस मामले में करीब 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि हत्या के पीछे महिला के बेटे से झगड़ा होना है। झगडे के बादद आवेश में आकर मनीष, तरुण और उनके साथियों ने पूरे परिवार को मौत के घाट उतार दिया। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह पुलिस को खबर मिली थी कि माइक्रोन-2 में एक बंद मकान में महिला का शव है और उसके साथ रह रहे दो बच्चे गायब हैं। दोनों ही बच्चे बालिग थे। पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू की तो पता चला कि एक का शव दनकौर के पास नहर में मिला। जबकि दूसरा शव पुलिस ने थाना ककोड़ में बहाकर आगे कर दिया। मृतकों में प्रमोद यादव की पत्नी मंजू यादव, बेटे कृष्ण यादव (19) और प्रियंका (17) बताए गए हैं। पुलिस आशंका जता रही है कि बेटी के साथ कुछ अनहोनी हुई है।