जैश के 12 संदिग्ध हिरासत में
नई दिल्ली। पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद खुफिया एजेंसियों की ओर से आतंकी हमले की संभावना जताई गई थी। आशंकाओं को लेकर सक्रिय हुई एजेंसियां संदिग्धों पर कड़ी नजर रख रही हैं। वहीं पुलिस भी सतर्कता बरत रही है।
उत्तर प्रदेश एटीएस ने आज कुछ संदिग्ध पकड़े। एटीएस सूत्रों के मुताबिक, इन लोगों को देवबंद के एक प्राइवेट हॉस्टल से पकड़ा गया है। इन सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। संदिग्धों के पास से मिले सामान की भी छानबीन की जा रही है। ये सभी जम्मू-कश्मीर और ओडिशा के छात्र बताए जा रहे हैं। जानकारी मिली है कि इनमें जैश-ए-मोहम्मद का संदिग्ध भी शामिल है। सूत्र उसका नाम शहनवाज बता रहे हैं जो कश्मीर का रहने वाला है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक, एक दुकानदार सहित लगभग 10 से 12 छात्रों को हिरासत में लिया गया है। 2 कश्मीर के छात्र 5 ओडिशा और अन्य अलग-अलग जगह के छात्रों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। यह छापेमारी देर रात करीब 2 बजे की गई है। मोहल्ला खानकाह के निकट नाज मंजिल का मामला है। मामले को लेकर आलाधिकारी कुछ भी बताने को तैयार नहीं हैं। आईजी एटीएस असीम अरुण मामले की जांच को लेकर खुद कैंप कर रहे हैं।
संदिग्धों पर कड़ी नजर
बता दें कि पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद खुफिया एजेंसियों की ओर से आतंकी हमले की संभावना जताई गई थी। हाल ही में कानपुर ट्रेन धमाका भी हुआ। साथ ही महाराष्ट्र के रायगढ़ में भी बस में आईईडी बम मिलने से हड़कंप मच गया। हालांकि आशंकाओं को लेकर सक्रिय हुई एजेंसियां संदिग्धों पर कड़ी नजर रख रही हैं। वहीं पुलिस भी सतर्कता बरत रही है।