1 min read
जेएनयू के प्लान में अभी भी सैटेलाइट कैंपस! सरकार कर चुकी है मना
नई दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा कि विश्वविद्यालय के सैटेलाइट परिसर खोलने पर अब भी विचार हो रहा है। इससे पहले मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने बताया था कि सरकार की ऐसी कोई योजना नहीं है। दरअसल केंद्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री सत्यपाल सिंह ने 31 दिसंबर को लोकसभा में कहा था, जेएनयू, आईआईटी या आईआईएम के सैटेलाइट परिसर या शाखा खोलने की कोई योजना नहीं है। उन्होंने कहा था, नीति के मुताबिक, सरकार ऐसे शिक्षण संस्थानों को सैटेलाइट परिसर खोलने के लिए प्रोत्साहित नहीं करती है।