जागरण के लिए निकले युवक की हत्या, जंगल में फेंका शव

दादरी। जागरण में शामिल होने के लिए घर से निकले एक युवक की अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी। युवक का नाम अंशुल है। हत्या की सूचना मिलते ही परिवारजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
पुलिस के मुताबिक रात करीब 8 बजे अशुंल घर के नजदीक आयोजित जागरण में जा रहा है और दो घंटे बाद रात दस बजे तक वापस आ जाएगा। लेकिन अंशुल जब रात के बारह बजे तक घर वापस नहीं लौटा तो उसके घरवाले जागरण में पहुंचे। अंशुल को खोजने लगे लेकिन वहां जाकर पता लगा कि अंशुल को जागरण में किसी ने नहीं देखा। इसके बाद पूरी रात अंशुल के घरवाले और उसके दोस्त उसे ढूंढते रहे। पुलिस को भी अंशुल के गायब होने की खबर दे दी गई। पुलिस भी अंशुल को ढूंढ नहीं पाई। अगली सुबह अंशुल के घरवालों को पता लगा कि पास के जंगल में किसी युवक की लाश पड़ी है, घरवालों ने जाकर देखा तो वो लाश अंशुल की ही थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है।

यहां से शेयर करें
Previous post सरिया माफिया गिरफ्तार
Next post डंपिंग ग्राउंड का विरोध जारी